top of page

SFI करसोग में करेगी 14 फरवरी को प्रदर्शन कालेज प्रिंसिपल को सौंपा ज्ञापन

  • 13 फ़र॰ 2020
  • 1 मिनट पठन
  • राजकीय महाविद्यालय करसोग की समस्याओ पर एसएफआई ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

  • विभिन्न मांगो को लेकर प्रधानाचार्य को सौपा ज्ञापन – 14 फरवरी को किया जाएगा विरोध प्रदर्शन

  • करसोग

प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपते एसएफआई करसोग के कार्यकर्ता - फोटो एसएफआई करसोग


  • बुधवार को राजकीय महाविद्यलय करसोग में स्टूडेंट फ्रंट आफ इडिया की अगुवाई में कालेज की विभिन्न मागो को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। छात्रों से विभिन्नन समस्याओं पर चर्चा की गई। हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन पत्र प्रधानाचार्य को सौंपते हुए एसएफआई के पदाधिकारियों ने माग की है कि जल्द से जल्द कालेज की समस्याओं का हल किया जाए वरना छात्रों को मजबूरी वश आदोंलन करना पड़ेगा।

  • एसएफआई जिला सचिवालय सदस्य संतोष बताया कि कालेज के अदर लंबे समय से सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं, वही बहुत सारे अध्यापकों के पद खाली पड़े हुए है। । छात्रों के पुनर्मूल्यकन परिणामों में देरी की जा रही है। आईसीडीईओएल के नाम पर फीस बढ़ाई जा रही है। अगर जल्द से जल्द इन समस्याओं का हल नहीं किया गया तो करसोग कालेज के छात्र सड़को पर उतर कर आदोलन करेंगे।

  • ज्ञापन सौंपते हुए एसएफआई जिला सचिवालय सदस्य संतोष, इकाई सचिव गोलू, अध्यक्ष राजेंद्र व कमेटी सदस्य यशवत, तनुजा, प्रिया, भानु सहित दर्जनों छात्रों ने भाग लिया। संतोष ने हिमाचल प्रदेश सरकार को आगह करते हुए कहा कि इस कालेज ही नहीं पूरे प्रदेश में इन मागो पर आंदोलन किया जाएगा। आने वाली 14 फरवरी को करसोग में व्यापक प्रदर्शन किया जाएगा।

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
महंगाई रोकने मे नाकाम केंद्रीय व हिमाचल सरकार:संदीप ठाकुर

पेट्रोल तथा डीजल का आंकड़ा 80 रुपए प्रति लीटर से भी बढ़ गया है।देहरा ब्लॉक इंटक अध्यक्ष संदीप ठाकुर ने जारी ब्यान में बताया कि जो इतिहास...

 
 
 

Comments


bottom of page