एबीवीपी करसोग ने छात्रों की मांगों पर किया प्रदर्शन
- ahtv desk
- 15 फ़र॰ 2020
- 1 मिनट पठन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् करसोग इकाई ने महाविद्यालय में प्रदेश व्यापी मांगो को लेकर धारणा प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अगर छात्रों की इन मांगो को अनदेखा किया तो विद्यार्थी परिषद् उग्र आंदोलन करेगी।
एबीवीपी ने प्रमुख्ता से निम्न मांगें उठाई हैं

1.हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में परीक्षा परिणाम एवं पुनर्मूल्यांकन के परिणामों को तुरंत घोषित किया जाए
2.छात्रसंघ चुनाव बहाल किया जाए
3.केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थाई परिसर का निर्माण कार्य तुरंत प्रारंभ किया जाए
4. हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय में शिक्षकों को गैर शिक्षकों की नियमित भर्तियां की जाए
5.प्रदेश विश्वविद्यालय ICDOL की फीस वृद्धि वापस ली जाए 6.सरकारी मेडिकल कॉलेजों में मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाए ।
करसोग महाविद्याल में रिक्त पड़े अध्यापकों के पदों को जल्द भरा जाएं।
करसोग महाविद्यालय में नए सत्र से एमए इतिहास, अर्थशास्त्र और एमकॉम की कक्षाएं शुरू की जाए।
Commentaires