top of page

पेट्रोल-डीजल के बढाये दाम वापस ले सरकार; संदीप

  • लेखक की तस्वीर: ahtv desk
    ahtv desk
  • 11 मई 2020
  • 1 मिनट पठन

11मई 2020,देहरा(Ahtv) ;देहरा इंटक कांग्रेस अध्यक्ष संदीप ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर ₹1 प्रति लीटर रेट बढ़ा दिया है और अब डीजल और पेट्रोल दोनों ही एक एक रुपए महंगे हो जाएंगे जिसकी वजह से मौजूदा समय में समस्त देशवासी कोबिट 19 की मार झेल रहे हैं और आर्थिक स्थिति सबकी बहुत ही दयनीय है मौजूदा समय में सरकार ने लोगों को राहत देने की जगह उल्टा जनता पर बोझ डालने का काम किया है डीजल और पेट्रोल के मूल्य बढ़ाकर जनता पर अनावश्यक बोझ डाल दिया है और मौजूदा समय में इस समय प्रदेश में कहीं भी बसें नहीं चल रही और निजी वाहन भी बिना अनुमति के बिना नहीं चल रहे हैं प्रदेश की जनता को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और अब ऊपर से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए गए हैं जिससे और वस्तुओं का दाम बढ़ना भी निश्चित है अर्थात पहले ही महंगाई और कोविड 19 से त्रस्त जनता को दबाने का प्रयत्न किया जा रहा है संदीप ठाकुर ने कहा कि देहरा इंटक हिमाचल प्रदेश सरकार से अनुरोध करती है कि लोकहित में उपरोक्त बढ़ोतरी को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए और प्रदेश में बेरोजगारी एक ज्वलंत समस्या है और करोना बीमारी के फैलने से बेरोजगारों की संख्या में और बढ़ोतरी हुई है इसलिए सरकार को चाहिए कि बेरोजगारों को प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने प्रावधान किया जाए जैसा कि पूर्व में कांग्रेस की प्रदेश सरकार ने किया था दूसरे प्रदेशों की सरकारों की तरह लोगों के बिजली और पानी के बिल भी माफ किए जाएं।

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
महंगाई रोकने मे नाकाम केंद्रीय व हिमाचल सरकार:संदीप ठाकुर

पेट्रोल तथा डीजल का आंकड़ा 80 रुपए प्रति लीटर से भी बढ़ गया है।देहरा ब्लॉक इंटक अध्यक्ष संदीप ठाकुर ने जारी ब्यान में बताया कि जो इतिहास...

 
 
 

コメント


bottom of page