कोरोना वारियर्स को मासक उपलब्ध करवाये सरकार:संदीप
- ahtv desk
- 13 मई 2020
- 1 मिनट पठन
📷देहरा,12मई - देहरा बलाक इंटक प्रधान.संदीप.ठाकुर ने सरकार से अपील की है कि कोरेना योद्धाओं को मास्क बांटे।सरकार यह निर्णय ले की पूरे प्रदेश में अस्पतालों, बॉर्डर, नाकों व सड़कों पर ड्यूटी दे रहे सभी पुलिस कर्मियों को भी मास्क वितरित किए जाएं। इंटक प्रधान संदीप ठाकुर ने देहरा की सभी पीएचसी, सीएचसी, पुलिस थाने व चौकियों में भी मास्क बांटने के लिए सरकार से आग्रह किया है।सरकार. सभी पुलिस कर्मियों व स्वास्थ्य कर्मचारियों तक एन-95 मास्क पहुंचाए जाएं। देहरा के अस्पताल में डाक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ, नर्सों व सफाई कर्मचारियों के पास एन-95 मास्क पहुंचाये।मासक न.होने से कोरोना वारियर्स. की सुरक्षा को खतरा बना हुआ है। कोरोना से बचाव के लिए उनके पास यह मास्क होना जरूरी है।
Comments