बल्ह इंडरनेशनल हावाई आड्डे के लिए जल्द किया जाएगा एमओयू
- ahtv desk
- 14 जन॰ 2020
- 1 मिनट पठन

मुख्यमंत्री प्रैस कान्फ्रेंस तत्तापानी
मकर सक्रांति मेले में भाग लेने आये मुख्यमंत्री जय रामठाकुर ने हॉट स्पिरिंग होटल तत्तापानी में प्रैस कान्फ्रेंस में प्रदेश की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से पत्रकारों के जवाब दिए। मुख्यमंत्री ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट बल्ह इंटरनेशनल हवाई अड्डे के संबंध में पत्रकारों का जवाब देते हुए कहा कि जल्द ही इसके लिए एमओयू साईन किया जाएगा और हवाई अड्डे का निर्माण किया जाएगा। 2000 परिवारों के विस्थापन और मुआवजे के संबंध में उन्होंने कहा कि कानूनी प्रक्रिया के अनुसार लोगों को जमीन का मुआवजा दिया जाएगा। इसकी कैल्कुलेशन की जाएगी।
करसोग में अटल केंद्रिय विद्यालय, बरल में पोलटेक्निकल कालेज, अवारा पशुओं की समस्या, बाईपास, इमला-बिमाल नदि के संगम पर मौकक्ष धाम की स्थापना के लिए उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि इसके लिए जल्द से जल्द कार्रवाई शुरू की जाएगी। मोक्ष धाम के संबंध में अपने सचिव को निर्देश दिए की वह इस की विस्तृत योजना बनाए।
इसके अलावा उन्होंने तत्तापानी व पर्यटन की रूपरेखा बताते हुए जिक्र किया कि तत्तापानी सहित चिंडी, रायगढ़ होते हुए शिकारी माता तक सड़क का उचित विस्तार किया जाएगा। शिमला को तत्तापानी, चिंडी होते हुए शिकारी माता से जोड़ा जाएगा। इसके लिए तमाम संभावनाएं तलाशी जा रही है।
Comments