बंद पड़ी सड़कों के खिलाफ भड़के युवा - डीवाईएफआई ने दिया एसडीएम को ज्ञापन
- ahtv desk
- 12 फ़र॰ 2020
- 1 मिनट पठन
भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI) क्षेत्रीय कमेटी सराज ने एडीसी आशुतोष गर्ग को सराज में बर्फ के कारण बंद पड़ी सड़कों को चालु करने को लेकर ज्ञापन सौंपा है। सराज में बर्फबारीा की वजह से सडकें बंद पड़ी हुई हैं। आज भी लगभग डेढ़ माह बाद मुख्य सड़क मार्ग जंजैहली -मगरुगला- छतरी और गाड़ागुशैनी -बगड़ा थाच-छतरी ही विभाग चालु नहीं कर पाया है जिससे क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी इन रुटों पर बसें नहीं चल रही है जिससे ग्रामीणों को मजबूरन टैक्सियों में चार गुणा अधिक किराया देना पड़ रहा है।
लोगों को कई कामों से जिला मुख्यालय में आना -जाना रहता है मगर ग्रामीणों का इस वजह से मुख्यालय से संपर्क टूट गया है मरीजों के लिए भी परेशानी का सबब बन गया है। बसें न होने से सभी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर जल्द से जल्द आम जनता की परेशानी का निपटारा नहीं किया गया तो हम उग्र आंदोलन करेंगे। ज्ञापन के दौरान चेतन, रोहित ठाकुर, वेद प्रकाश, ऱवि,हरीश, अनिल, संजू, पूर्ण चंद, दुर्गा, रेखा, अनिल आदि लोग मौजूद रहे
Commentaires