एयरपोर्ट का सर्वे करने आये राजस्व कर्मचारियों का बल्ह में विरोध, जमीन की रक्षा के लिए किसी भी हद तक
- 13 फ़र॰ 2020
- 2 मिनट पठन

जमीन की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं किसान
बल्ह में प्रस्तावित अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण का विरोध थमता हुआ नहीं दिखाई दे रहा। लगातार किसान इस परियोजना का विरोध कर रहे हैं। सरकार द्वारा एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के साथ एमओयू साईन हो चुका है। इस को धरातल पर उतारने के लिए रजास्व अधिकारी गांव में आकर घरों, मकानों, नदि-नालों, गौशालाओं आदि का सर्वे कर रहे हैं जिसका बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति ने विरोध किया है।
13 फरवरी 2020 को बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति की बैठक प्रेमचंद की अध्यक्षता में परियोजना से प्रभावित गांव कुम्मी की गई। प्रस्तावित हवाई अड्डे के निर्माण से प्रभावित होने वाले किसानों में भारी रोष है। संघर्ष समिति लगातार सरकार से मांग कर रही है कि बल्ह को ना उजाड़ा जाए और हवाई अड्डे को किसी दूसरी जगह बदला जाए, परंतु सरकार लगातार जिद पर अड़ी है और हवाई अड्डे का निर्माण बल्ह में करना चाहती है। जिससे करीब 10000 की आबादी उजड़ जाएगी परंतु उसकी कोई चिंता सरकार को नहीं है।
संघर्ष समिति ने कई बार मांग की कि कोई भी अगला कदम उठाने से पहले सरकार किसानों से बात करें, परंतु सरकार एक तरफा किसानों को बिना विश्वास में लिए लगातार आगे बढ़ रही है। अब राजस्व विभाग के कर्मचारी किसानों के घर गौशाला कुएं आदि की गिनती करने प्रस्तावित हवाई अड्डे के क्षेत्र में पहुंच गए हैं जिसका संघर्ष समिति कड़े शब्दों में विरोध करती है और सरकार को चेतावनी देती है कि अगर इसी तरह से वह आगे बढ़ते रहे तो किसानों के पास अपनी जमीन की रक्षा करने के लिए संघर्ष के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
किसानों का आरोप है कि हजारों परिवारों को उजाड़ कर किसी के सपने पूरे नहीं हो सकते। खेती की जमीन को किसी भी हालात में गैर खेती की परियोजनाओं को नहीं दिया जाना चाहिए। हिमाचल प्रदेश में खेती की जमीन की बहुत समस्या है। प्रदेश की केवल 11 प्रतिशत जमीन पर ही खेती होती है और बल्ह की जमीन हिमाचल की सबसे ऊपजाउ जमीन है। अगर खेती की जमीन इस तरह परियोजनाओं को दी जाती रही तो हिमाचल में खाद्यान सुरक्षा को खतरा बन जाएगा।
आज बैठक में किसान सभा अध्यक्ष परस राम, संघर्ष समिति के सचिव नन्द लाल वर्मा, प्रेम चंद सैनी, प्रेम दास चौधरी,लाल सिंह,भवानी सिंह, नन्द लाल,राम सिंह,हरी राम चौधरी,राकेश कुमार,शेर सिंह,गुरदास,सतपाल,लेख राम,प्रकाश,ध्यान सिंह,पुनु राम, राम लाल,चुनी लाल सैनी,राज कुमार,राजू,काला,पंकज,शिव लाल आदि।
Comments