top of page

खुल कर जियो जिंदगी - दायक राम शर्मा दलीप

  • 22 फ़र॰ 2020
  • 1 मिनट पठन

खुल कर जियो जिंदगी



खुल कर सब जियो जिंदगी

ना दर्द लेकर जियो जिंदगी।।

ना कोई कभी गम करो

ना अपनी आंखें नम करो

छोटी सी है सबकी जिंदगी

अपनी खुशी का दम भरो।।


खुलकर सब जियो जिन्दगी

ना दर्द लेकर जियो जिंदगी।।

ना मेरी ना तेरी है जिंदगी

दुख में कभी सुख में है जिंदगी

खुद समझने में गुजर गई जिंदगी

अपनों से हमेशा दूर ही रही जिंदगी।।

खुलकर सब जियो जिंदगी

ना दर्द लेकर जियो जिंदगी।।


कभी ईर्ष्या द्वेष में रही जिंदगी

कभी रेत की तरह वही जिंदगी

अपने सुख का दिखावा करके

हमने झूठी सच्ची कही जिंदगी।।

खुलकर सब जियो जिंदगी

ना दर्द लेकर जियो जिंदगी।।


दायक राम शर्मा दलीप सोमाकोठी करसोग मंडी हिमाचल प्रदेश।

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
महंगाई रोकने मे नाकाम केंद्रीय व हिमाचल सरकार:संदीप ठाकुर

पेट्रोल तथा डीजल का आंकड़ा 80 रुपए प्रति लीटर से भी बढ़ गया है।देहरा ब्लॉक इंटक अध्यक्ष संदीप ठाकुर ने जारी ब्यान में बताया कि जो इतिहास...

 
 
 

Comentários


bottom of page