करसोग में किसान बेटा 26 साल की आयु में बन गया एसडीओ, इनको दिया सफलता का श्रेय
- ahtv desk
- 4 मार्च 2020
- 2 मिनट पठन
करसोग में किसान बेटा 26 साल की आयु में बन गया एसडीओ, इनको दिया सफलता का श्रेय विना कोचिगं लिए की मिसाल कायम।
करसोग करसोग में किसान के बेटे ने बिजली बोर्ड में एसडीओ की परीक्षा में सफलता का झंडा गाड़कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। ग्राम पंचायत मेहंडी के गरियाला के बुद्धि प्रकाश ने 26 साल की आयु में इस मुकाम को हासिल किया है। छोटे से गांव में जन्में इस पूत के पांव पालने में ही नजर आ गए थे। बुद्धि प्रकाश ने गांव के सरकारी स्कूल मेहंडी से दसवीं की परीक्षा पास की। दो घणटे की पैदल यात्रा के वाद वह अपनें स्कुल पहुंच पाते थे।खास वात यह ह्रै की इस परिक्षा हेतू इन्होने कही किसी महगें संस्थान से कोचिग हासिल नही की।यह मुकाम इन्होने अपने वलवुते पर हासिल किया ह्रै। प्लस टू की परीक्षा शिमला के विकासनगर में स्थित सरस्वती विद्यामन्दिर से पास की। बुद्धि प्रकाश ने बचपन में ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर बड़ी नौकरी का सपना देख लिया था। जिसे पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत की और आज सफलता बुद्धि प्रकाश के कदम को चूम रही है। पिता लीलाधर और माता राम प्यारी को जैसे ही बेटे की सफलता की सूचना मिली। पूरा घर जश्न के माहौल में डूब गया और माता पिता को बेटे के परीक्षा पास करने पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। जिससे कि पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बना है ।
जैसे ही बुद्धि सिंह के परिवारजनों को इसकी जानकारी मिली उनके घर में बधाइयों का तांता लगा है। बता दें कि प्लस टू की परीक्षा पास करने के बाद बुद्धि प्रकाश ने नेशनल इंस्टिट्यूट हमीरपुर से इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स में बीटेक की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी थी। इस बीच में ही बुद्धि प्रकाश का चयन बिजली बोर्ड सहायक अभियंता के लिए हुआ है। बुद्धि प्रकाश ने इसका सारा श्रेय अपने माता-पिता सहित दादा दादी व चाचा चाची को दिया है। उन्होंने कहा वर्तमान में मेरा चयन सहायक अभियंता विद्युत बोर्ड में हुआ है। मेरे प्राम्भिक शिक्षा गांव के स्कूल मेहंडी से हुई है। उन्होंने कहा कि बीटेक करने के बाद से ही इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी थी। बुद्धि सिंह ने कहा सरकार जहां भी मुझे सेवा का अवसर देगी वे पूरी सेवाभावना के साथ जनहित के लिए कार्य करेंगे।
Comments