top of page

17 फरवरी से 23 फरवरी तक चलेगा निहरी में एनएसएस कैंप

  • 17 फ़र॰ 2020
  • 1 मिनट पठन

निहरी (बबलू)



'राजकीय महाविद्यालय निहरी' द्वारा निहरी में "स्वच्छ भारत स्वच्छ निहरी" अभियान के अंतर्गत NSS विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है | यह शिविर 17 फरवरी से 23 फरवरी तक चलेगा | कार्यकारी अधिकारी एनएसएस निहरी डा. वरूण सैनी ने निहरी क्षेत्रवासी से अपील की है कि जो कार्यक्रम की सफलता के लिए अपना योगदान देना चाहते हैं , वे सभी सादर आमंत्रित हैं | समस्त निहरी वासियों से अनुरोध हैं कि वे निहरी क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए आपने सुझाव एवं परामर्श दें, ताकि निहरी क्षेत्र समृद्धि और विकास कि ओर बढ़ सके |



हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
महंगाई रोकने मे नाकाम केंद्रीय व हिमाचल सरकार:संदीप ठाकुर

पेट्रोल तथा डीजल का आंकड़ा 80 रुपए प्रति लीटर से भी बढ़ गया है।देहरा ब्लॉक इंटक अध्यक्ष संदीप ठाकुर ने जारी ब्यान में बताया कि जो इतिहास...

 
 
 

Comments


bottom of page