top of page

अब विदेश से आएगा प्याज

  • लेखक की तस्वीर: ahtv desk
    ahtv desk
  • 22 नव॰ 2019
  • 1 मिनट पठन


फोटो - फेसबुक

बढ़ती मंहगाई से काबू पाने के नाम पर अब सरकार ने विदेश से प्याज मंगवाने की मंजूरी दे दी है।


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी

घरेलू बाजार में प्याज की उपलब्धता बढ़ाने के लिये 1.2 लाख टन प्याज

खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने 16 नवंबर को कहा था कि सरकारी कंपनी एमएमटीसी के जरिये सरकार एक लाख टन प्याज का आयात करेगी।

सरकार ने प्याज की उपलब्धता बेहतर बनाने के लिये निजी आयात को भी मंजूरी दी है और ध्रुमीकरण एवं स्वच्छता के प्रावधानों को भी सरल बनाया है।

सरकार ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब घरेलू बाजार में प्याज की कमी से दाम आसमान पर पहुंच गये हैं। दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमतें 60 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गयीं।

खरीफ सत्र 2019-20 में प्याज उत्पादन में 26 प्रतिशत गिरावट के कारण यह संकट उत्पन्न हुआ है।

सरकार ने आयात सुनिश्चित करने के अलावा निर्यात को प्रतिबंधित करने, भंडार की सीमा तय करने समेत कई कदम उठाये हैं।


ज्ञात रहे कि हिमाचल प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में प्याज की कीमत 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी है। सरकार विदेशों से मंहगे दामों पर प्याज खरीदेगी वहीं देश के किसान से जब प्याज खरीदने की बारी आती है तो प्याज कौड़ियों के भाव खरीदा जाता है। पीटीआई से इनपुट के साथ

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
महंगाई रोकने मे नाकाम केंद्रीय व हिमाचल सरकार:संदीप ठाकुर

पेट्रोल तथा डीजल का आंकड़ा 80 रुपए प्रति लीटर से भी बढ़ गया है।देहरा ब्लॉक इंटक अध्यक्ष संदीप ठाकुर ने जारी ब्यान में बताया कि जो इतिहास...

 
 
 

댓글


bottom of page