अब विदेश से आएगा प्याज
- ahtv desk
- 22 नव॰ 2019
- 1 मिनट पठन

बढ़ती मंहगाई से काबू पाने के नाम पर अब सरकार ने विदेश से प्याज मंगवाने की मंजूरी दे दी है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी
घरेलू बाजार में प्याज की उपलब्धता बढ़ाने के लिये 1.2 लाख टन प्याज
खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने 16 नवंबर को कहा था कि सरकारी कंपनी एमएमटीसी के जरिये सरकार एक लाख टन प्याज का आयात करेगी।
सरकार ने प्याज की उपलब्धता बेहतर बनाने के लिये निजी आयात को भी मंजूरी दी है और ध्रुमीकरण एवं स्वच्छता के प्रावधानों को भी सरल बनाया है।
सरकार ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब घरेलू बाजार में प्याज की कमी से दाम आसमान पर पहुंच गये हैं। दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमतें 60 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गयीं।
खरीफ सत्र 2019-20 में प्याज उत्पादन में 26 प्रतिशत गिरावट के कारण यह संकट उत्पन्न हुआ है।
सरकार ने आयात सुनिश्चित करने के अलावा निर्यात को प्रतिबंधित करने, भंडार की सीमा तय करने समेत कई कदम उठाये हैं।
ज्ञात रहे कि हिमाचल प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में प्याज की कीमत 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी है। सरकार विदेशों से मंहगे दामों पर प्याज खरीदेगी वहीं देश के किसान से जब प्याज खरीदने की बारी आती है तो प्याज कौड़ियों के भाव खरीदा जाता है। पीटीआई से इनपुट के साथ
댓글