16 फरवरी को पौधा रोपण करेगा व्यापार मंडल पांगना, लोगों से शामिल होने अपील की
- 14 फ़र॰ 2020
- 1 मिनट पठन

आज पर्यावरण को बचाने की बहुत जरुरत है।पर्यावरण संरक्षण और समृद्धि के कार्यों में युवाओं को शामिल करने के उद्देश्य से व्यापार मंडल पांगणा वन परिक्षेत्र अधिकारी पांगणा के सहयोग से रविवार को वृक्षारोपण करने जा रही है।जल प्रदूषण,स्वच्छता,नदी जल प्रदूषण, प्लास्टिक मुक्त पांगणा के बाद पिछले वर्ष व्यापारियों को तरुण श्रीधर प्रेरणा वाटिका से वृक्षारोपण और वनीकरण कार्य में शामिल करने की नये किस्म की पहल की है। इस वर्ष महिलाओं और कर्मचारियों को तथा स्थानीय नागरिकों को भी भावनात्मक रुप से व्यापार मंडल इसे सामुदायिक सहयोग से मना रहा है।अब लक्ष्य यह है कि व्यापारियों का ही नहीं अपितु समाज के हर वर्ग का सहयोग पौधरोपण व रचनात्मक गतिविधियों में लिया जाए, तथा बेकार पड़ी किसी खाली जमीन पर हरियाली लाने का नया प्रयास किया जाए। ताकि एक वर्ष में इन पौधों की जिवितता के अच्छे परिणाम सामने आएं।
व्यापार मंडल पांगणा के अध्यक्ष सुमीत गुप्ता ने बताया कि इस बार इन पौधों को रोपने के बाद इनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी व्यापार मंडल पांगणा की ही रहेगी ताकि "स्वच्छ पांगणा के बाद हरित पांगणा" के लक्ष्य की दिशा में सहभागिता से उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त की जा सके।
पांगना के प्रसिद्ध लेखक जगदीश शर्मा ने तमाम लोगों से अपील कि है वह पर्यावरण बचाने के इस पावन कार्य में मिलकर सहयोग करें। पौधा रोपण से काम नहीं चलेगा सबसे अधिक जरूरत पौधे लगाने के बाद उनके सरंक्षण की है।
Comments