top of page

निहरी में एनएसएस शिवर के तीसरे दिन कार्यकर्ताओं ने चलाया - स्वच्छ निहरी स्वच्छ भारत अभियान

  • 19 फ़र॰ 2020
  • 1 मिनट पठन

निहरी (बबलू)




आज दिनांक 19 फरवरी, 2020 को ‘राजकीय महाविद्यालय निहरी’ द्वारा निहरी में “स्वच्छ भारत, स्वच्छ निहरी” अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय की NSS इकाई द्वारा स्वच्छता अभियान की शुरुआत महाविद्यालय के प्रांगन से की गई | इसके पश्चात निहरी बाज़ार ,फेगडू बाज़ार, निहांडी बाज़ार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निहरी व तहसील कार्यालय निहरी के आस पास सफाई की गई I तहसील कार्यालय में कूड़े के निष्पादन के लिए एक डंपिंग साईट का निर्माण भी किया गयाI महाविद्यालय के छात्रों द्वारा निहरी क्षेत्र के निवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता सन्देश दिया गया | NSS के विशेष शिविर की अगली कड़ी में कल यानि 20.02.2020 को आयुर्वेदा विभाग करसोग से चिकित्सकों की टीम द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा, जिसमे महाविद्यालय के सभी छात्रों का जनरल चेक अप किया जायेगा I महाविद्यालय के प्राचार्य श्री धर्म सिंह जी ने सभी छात्रों को इस विशेष शिविर में उपस्थित रहने के लिए कहा है


हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
महंगाई रोकने मे नाकाम केंद्रीय व हिमाचल सरकार:संदीप ठाकुर

पेट्रोल तथा डीजल का आंकड़ा 80 रुपए प्रति लीटर से भी बढ़ गया है।देहरा ब्लॉक इंटक अध्यक्ष संदीप ठाकुर ने जारी ब्यान में बताया कि जो इतिहास...

 
 
 

Comentarios


bottom of page