top of page

थू-थू करवाकर अपने निर्णय से पल्टी सरकार, शराब के रेट नहीं होंगे सस्ते

  • लेखक की तस्वीर: ahtv desk
    ahtv desk
  • 4 मार्च 2020
  • 2 मिनट पठन

देर रात तक चली हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक में आम लोगों की तरफ से आ रहे विरोध के चलते सरकार ने अपना निर्णय वापिस ले लिया है। अब प्रदेश में शराब उसी रेट में बिकेगी और रात को 12 बजे तक ही शराब बेची जा सकेगी। सोशल मिडिया से लेकर सड़क तक हिमाचल के जागरूक लोग इसका विरोध कर रहे थे।




पड़ोसी राज्यों से तस्करी होकर आने वाली शराब पर नकेल कसने के लिए पिछली कैबिनेट बैठक में शराब के दाम घटाने की मंजूरी को सरकार ने वापस ले लिया। साथ ही यह भी फैसला लिया कि प्रदेश के पहले से चिह्नित पर्यटन स्थलों पर शराब की बिक्री रात दो बजे के बजाय बारह बजे तक ही हो सकेगी। मंत्रिमंडल की बैठक में शराब कारोबारियों को शराब बेचने के दौरान मिलने वाले रिटेलर मार्जिन में की गई कमी को वापस लेते हुए बढ़ाने की मंजूरी दी गई है।


मार्जिन बढ़ने पर घटे मार्जिन को शराब के दाम में कमी से जोड़ा जा रहा था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। प्रदेश में अब शराब बेचने वालों का मार्जिन बढ़ा दिया गया है, ऐसे में अब शराब के दाम पर अंतर नहीं आएगा। दरअसल, पहले विभाग और सरकार का मानना था कि चंडीगढ़ में सस्ती शराब होने से प्रदेश में तस्करी बढ़ रही है, ऐसे में प्रदेश में भी शराब के दाम कम किए जाने चाहिएं। इसी थ्योरी को ध्यान में रखते हुए विभाग ने नई नीति में कई बदलाव किए और मंत्रिमंडल में प्रस्तावित नीति पेश कर दी। मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी, लेकिन विपक्ष ने इस पर हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष के दबाव के बाद आखिरकार सरकार ने पिछली कैबिनेट का फैसला पलट दिया। अब शराब के दाम तो वैसे ही रहेंगे और शराब बेचने वाले ठेकेदारों का मार्जिन भी पहले जैसा ही रहेगा।

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
महंगाई रोकने मे नाकाम केंद्रीय व हिमाचल सरकार:संदीप ठाकुर

पेट्रोल तथा डीजल का आंकड़ा 80 रुपए प्रति लीटर से भी बढ़ गया है।देहरा ब्लॉक इंटक अध्यक्ष संदीप ठाकुर ने जारी ब्यान में बताया कि जो इतिहास...

 
 
 

Comments


bottom of page