top of page

मंडी में हुए अमानवीय कृत्य पर देहरा इंटक हुई लाल

  • लेखक की तस्वीर: ahtv desk
    ahtv desk
  • 16 मई 2020
  • 1 मिनट पठन

16 मई देहरा,गत दिनो मंडी में हुए अमानवीय कृतय को देखकर देहरा बलाक इंटक अध्यक्ष संदीप ठाकुर ने. नाराजगी व्यक्त की है।वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उनहोंने देहरा इंटक के सदसयों के साथ मंडी मे हुए अमानवीय कृतय पर काफी देर.तक चर्चा हुई।कोरोना जैसे महामारी के समय मे एसे कृतय होना हिमाचल प्रदेश देवभूमि को शर्मसार.करने.वाला वाक्या है।एसे मे सभी को साथ मिल जुल कर रहना चाहिए।उनहोंने कहा जब आप असपताल. मे.जाते है तब आप डाकटरो की जाति नही देखते तब आपको इलाज करवाने का मन मे होता है तब आप जाति नही देखते तो अब जब कोई मृत वयक्ति को मुखाग्नि देने के समय रोकना बहुत ही निंदनीय काम है।बता दे की गत दिनो मंडी मे अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मे दलितों को अलग से खाना खाने के लिए बिठाने,खाने,बलह मे भी जातिय आधारित भेदभाव के मामले सामने आए हैं।उनहोंने. कहा की जिलाधीश.मंडी से अपील की है की मंडी मे लोगों की शपथ दिलाई जाये की भविष्य मे एसे काम नही करेंगे ताकि भविष्य में इस तरह के कृतय न.हो।वीडियो कांफ्रेंसिंग. मे उपाध्यक्ष पुषप रैना,संजीव शर्मा, नरेंद्र कुमार, महासचिव राज कुमार थे।

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
महंगाई रोकने मे नाकाम केंद्रीय व हिमाचल सरकार:संदीप ठाकुर

पेट्रोल तथा डीजल का आंकड़ा 80 रुपए प्रति लीटर से भी बढ़ गया है।देहरा ब्लॉक इंटक अध्यक्ष संदीप ठाकुर ने जारी ब्यान में बताया कि जो इतिहास...

 
 
 

Comments


bottom of page