top of page

Yes Bank ने कही No अगले आदेश खाताधारक तक नहीं निकल सकेंगे 50 हजार से ज्यादा रूपये

  • लेखक की तस्वीर: ahtv desk
    ahtv desk
  • 6 मार्च 2020
  • 1 मिनट पठन

शिमला

यस बैंक बिगाड़ेगा हिमाचल का बजट


देर शाम को भारतीय रिजर्व बैंक ने आदेश जारी करते हुए यस बैंक के निदेशक मंडल को भंग कर दिया है और उसके स्थान पर अपना प्रशासक नियुक्त कर दिया है। यस बैंक लंबे समय से नकदी की समस्या से जूझ रहा था। आईआरबी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अगले आदेश तक कोई भी खाताधारक 50 हजार रूपये से अधिक की धनराशि बैंक खातों से नहीं निकाल सकता। हालांकि कुछ जरूरी शर्तों के साथ बैंक से कुछ अधिक पैसे निकाले जा सकते हैं जैसे बिमारी, शिक्षा या अन्य किसी बुनियादी जरूरत हेतू।

हिमाचल में यस बैंक की लगभग 31 शाखाएं हैं जिन पर इस निर्णय का प्रभाव पड़ेगा। इसका असर उन कोप्रेटिव बैंकों पर क्या पड़ेगा जो यस बैंक से संबंधित है इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है। अगर इसका असर हिमचाल प्रदेश सहकारी बैंक पर पड़ा तो हिमाचल सरकार का बजट बिगड़ सकता है। ग्रामीण इलाकों में सैकड़ों ब्रांज इस शाखा ही है जिसमें गरीब किसानों, दुकानदारों और व्यापारियों का पैसा है।




यह आदेश आज शाम से ही लागू हो गया है और 3 अप्रैल 2020 तक लागू रहेगा.


हालांकि कुछ विषयों में नकद निकालने की सीमा को लेकर छूट दी गई है. जैसे , जमाकर्ता या वास्तविक रूप से उस पर आश्रित किसी व्यक्ति के चिकित्सा और उपचार के लिए, जमाकर्ता या उस पर आश्रित व्यक्ति की शिक्षा के लिएअथवा किसी दूसरी आपातकालीन स्थिति में इस नियम में छूट दी जा सकती है.




हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
महंगाई रोकने मे नाकाम केंद्रीय व हिमाचल सरकार:संदीप ठाकुर

पेट्रोल तथा डीजल का आंकड़ा 80 रुपए प्रति लीटर से भी बढ़ गया है।देहरा ब्लॉक इंटक अध्यक्ष संदीप ठाकुर ने जारी ब्यान में बताया कि जो इतिहास...

 
 
 

Comments


bottom of page