top of page

युथ अगेंस्ट डर्गस - रैडक्रॉस के दो द्विसीय मेले में 300 रोगियों की जांच

  • लेखक की तस्वीर: ahtv desk
    ahtv desk
  • 20 दिस॰ 2019
  • 2 मिनट पठन

करसोग में सांस के मरीजों की बढ़ रही है संख्या

शनिवार को होगा रक्तदान शिविर और बेबी शो



उमंडल करसोग में रैड क्रॉस द्वारा आयोजित किए जा रहे दो द्विसीय युथ अगेंस्ट डर्ग्स मेले के अंतर्गत पहले दिन स्थानीय सिविल अस्पताल में निशुल्क चिक्तिसा शिविर का आयोजन किया गया। यह मेला नौजवानों को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से युथ अगेंस्ट डर्ग्स थीम पर किया जा रहा है। शुक्रवार को नागरिक अस्पताल करसोग में निशुल्क रोगी जांच चिक्तिसा शिवर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग तीन सौ रोगियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। जिसमें हड्डी रोग, महिला रोग, शिशू रोग, पेट, शुगर, फेफेड़े, कान, आंख संबंधी रोगों की जांच की गयी। रोगियों में सबसे अधिक संख्या सांस और फेफड़े संबंधि रोगियों की रही। अंदेशा जताया जा रहा है कि बढ़ते पर्यावरण प्रदुषण से सांस और फेफड़ा संबंधी मरीजों की संख्या बढ़ रही है।



डाक्टर अनिल ने बताया कि चिक्तिसा शिविर में रोगियों के सरकारी अस्पताल में रोग संबंधी टेस्ट किये गए और उनको उचित परामर्श और मुफ्त दवाई मुहैया करवाई गयी। शिविर में 300 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई है।


शनिवार को होगा बेबी शो और रक्तदान शिविर


एसडीएम ऑफिस के प्रांगण में बेबी शो का आयोजन होगा। मेले में बेटी है अनमोल के तहत मेले का मुख्य आकर्षण बेबी शो रहेगा। जिसमें सीनियर सिटीजन अपनी ग्रांड डॉटर के साथ भाग लेंगे। इस दौरान बेबी शो में हिस्सा लेने वालों को प्राइज से सम्मानित भी किया जाएगा। बेबी शो के लिए 2 से 5 साल और 5 से 10 साल की बेटियों के आयु वर्ग को दो कैटेगिरी रखी गई है। इसमें करसोग के सभी विभागों के अधिकारियों सहित नगर पंचायत के लोग व सीनियर सिटीजन हिस्सा लेंगे। इस दिन मेले का थीम युथ अंगेस्ट ड्रग्स रखा गया है। इसमें लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे से समाज में फैल रहे दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाएगा।


शनिवार सिविल अस्पताल में होगा रक्तदान शिविर



एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि सिविल अस्पताल करसोग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें नशे के खिलाफ स्वास्थ्य रहने के लिए नौजवानों से अपील की जाएगी कि वह समय-समय पर रक्तदान करें और देश व समाज के सेवा में अपना योगदान दे। सरकार की ओर से प्रदेश भर में चलाए जा रहे नशा निवारण कार्यक्रम के उपलक्ष में इस बार मेले का थीम यूथ अंगेस्ट ड्रग्स रखा गया है। इस दौरान रेड क्रॉस की पर्चियों के माध्यम से कॉन्ट्रिब्यूशन हुई है। उन सभी पर्चियों में से लक्की ड्रा भी निकला जाएगा। जिसमें विजेता को स्कूटी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त दोपहर बाद 1 बजे 10 और प्राइज भी निकाले जाएंगे।


डा० अनिल ने बताया की सभी त्तरह के रोगी इस कैम्प में आये जो दवाईया अस्पताल में मिलती ह्रै वह मुफत मे दी गई। अस्पताल में मौजूद टैस्ट सुविधा भी मुफ्त दी गयी है। इसमे डा० सोनिका, डा० अमित, डा० अनुराधा, डा० आवरू, डा० अजय ने सेवाये दी, इसमे हड्रिरोग, शिशु, व खासी जुकाम के काफी मरीज आये


हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
महंगाई रोकने मे नाकाम केंद्रीय व हिमाचल सरकार:संदीप ठाकुर

पेट्रोल तथा डीजल का आंकड़ा 80 रुपए प्रति लीटर से भी बढ़ गया है।देहरा ब्लॉक इंटक अध्यक्ष संदीप ठाकुर ने जारी ब्यान में बताया कि जो इतिहास...

 
 
 

Comments


bottom of page