top of page

ऋत्विक गौतम बने करसोग कॉलेज के कैंपस प्रेजिडेंट

  • लेखक की तस्वीर: ahtv desk
    ahtv desk
  • 18 मार्च 2020
  • 1 मिनट पठन

करसोग l बबलू

एनएसयूआई ने ऋत्विक गौतम को नए सैशन के लिए कैंपस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। कैंपस प्रेजिडेंट बनने पर ऋत्विक गौतम का मंगलवार को कॉलेज परिसर में छात्रों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर ऋत्विक गौतम ने एनएसयूआई के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व सहित कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया है। ऋत्विक गौतम के दादा हीरालाल का भी राजनीति से गहरा संबंध रहा है। जो कई बार प्रधान और उपप्रधान रह कर करसोग की सेवा कर चुके हैं। कैंपस प्रेजिडेंट बनने के बाद ऋत्विक ने एनएसयूआई को नई ऊंचाई पर ले जाने का संकल्प लिया है। इसके लिए उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से ईमानदारी और निष्ठा के साथ सहयोग की भी अपील की है। ऋत्विक गौतम ने कैंपस प्रेजिडेंट बनाये जाने पर राष्ट्रीय एनएसयूआई अध्यक्ष नीरज कुंदन, प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर, राष्ट्रीय महासचिव केवल शर्मा सहित प्रदेश महासचिव मनोज चौहान व सभी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेवारी सौपी है। उसका निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाउंगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी कार्यकर्ताओं की बैठक कर छात्र हित के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। उनका कहना है कि कॉलेज में छात्रों को सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए अभियान छेड़ा जाएगा।

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
महंगाई रोकने मे नाकाम केंद्रीय व हिमाचल सरकार:संदीप ठाकुर

पेट्रोल तथा डीजल का आंकड़ा 80 रुपए प्रति लीटर से भी बढ़ गया है।देहरा ब्लॉक इंटक अध्यक्ष संदीप ठाकुर ने जारी ब्यान में बताया कि जो इतिहास...

 
 
 

Comentários


bottom of page