top of page

एसएफआई विश्वविद्यालय इकाई ने छात्र मांगों को लेकर हस्ताक्षरअभियान चलाया

  • लेखक की तस्वीर: ahtv desk
    ahtv desk
  • 5 मार्च 2020
  • 2 मिनट पठन

शिमला



आज एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने छात्र मांगों को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार छात्र समुदाय पर अधिक आर्थिक बोझ डालने के लिए तत्पर है, चाहे विश्वविद्यालय केन्टीन (कैफेटेरिया) हो जो पिछले लम्बे समय से बंद पड़ी है। विश्वविद्यालय का लगभग सभी छात्र केन्टीन (कैफेटेरिया) में ही खाना खाते है। विश्वविद्यालय में हर वर्ग का छात्र अपनी पढ़ाई करता है लेकिन पिछले लंबे समय से केन्टीन (कैफेटेरिया) बन्द होने के कारण छात्र बाहर महंगा खाना खाने के लिए मजबूर है ।कई गरीब छात्र ऐसे है जो काम कर के अपनी पढ़ाई कर रहे हैं आजकल एक वक्त का खाने को छोड़ने के लिए मजबूर हैं। विश्वविद्यालय में प्रदेश या अन्य प्रदेशों से 4000 छात्र पढ़ता है ।लेकिन विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए कॉमन रूम की कोई व्यवस्था नही है ।विश्वविद्यालय में समय समय पर शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है। लेकिन पहले जिस कॉमन रूम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां की जाती थी उस कॉमन रूम को भी बंद किया गया है। 24 सेक्शन लाइब्रेरी में बहुत सारा छात्र पढ़ता है लेकिन यहां एक्वागार्ड की कोई भी व्यवस्था नही है।इसके साथ साथ एस एफ आई ने कल आने वाले बजट में सरकार से मांग की है कि प्रदेश विश्वविद्यालय के बजट प्रतिशत में वृद्धि की जाए,ना कि सिर्फ संख्या को बढ़ाकर पेश किया जाए। एसएफआई मांग करती है कि विश्वविद्यालय में कॉमन रूम की व्यवस्था की जाए, 24 सेक्शन लाइब्रेरी में एक्वागार्ड लगाया जाए और बन्द पड़े केन्टीन (कैफेटेरिया) को जल्द खोली जाए। एस एफ आई छात्रों के मुद्दों को लेकर लगातार संघर्ष कर रही है,छात्रों को एकत्रित कर आगामी दिनों में कैंपस में आंदोलन का नेतृत्व करेगी।

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
महंगाई रोकने मे नाकाम केंद्रीय व हिमाचल सरकार:संदीप ठाकुर

पेट्रोल तथा डीजल का आंकड़ा 80 रुपए प्रति लीटर से भी बढ़ गया है।देहरा ब्लॉक इंटक अध्यक्ष संदीप ठाकुर ने जारी ब्यान में बताया कि जो इतिहास...

 
 
 

Comentarios


bottom of page