top of page

करसोग में उपलब्ध करवाए जाएँ नवमीं और ग्यारहवीं कक्षा के प्रश्न पत्र

  • 20 फ़र॰ 2020
  • 1 मिनट पठन

अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मण्डी कुल्लू क्षेत्र भावेन्द्र गौतम


राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद खण्ड करसोग के अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मण्डी कुल्लू क्षेत्र भावेन्द्र गौतम, राज्य प्रवक्ता शान्ता कुमार, महासचिव जिला मण्डी बलवन्त शर्मा, उपाध्यक्ष खण्ड करसोग धर्मपाल शर्मा ,कोषाध्यक्ष विद्याधर शर्मा, व संस्कृत शिक्षक परिषद करसोग के अन्य पदाधिकारियों ने प्रैस को जारी संयुक्त वक्तव्य में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से माँग की है कि कक्षा नवमीं व ग्यारहवीं के प्रश्न पत्र करसोग स्थित बोर्ड के पुस्तक विक्रय केंद्र में उपलब्ध करवाए जाएँ । जिससे समय व धन की वचत होगी । व सैकड़ों विद्यालय प्रभारियों को प्रश्न पत्र लाने के लिए करसोग से 125 किलोमीटर दूर मण्डी नहीं जाना पडेगा । जिस कारण शिक्षा विभाग को लाखों रूपये नुकसान भी नहीं होगा । शिक्षक, विद्यालय व छात्र हित में वर्तमान सत्र से ही करसोग स्थित हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के पुस्तक विक्रय केंद्र में यह सुविधा उपलब्ध करवा दी जाए ।



हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
महंगाई रोकने मे नाकाम केंद्रीय व हिमाचल सरकार:संदीप ठाकुर

पेट्रोल तथा डीजल का आंकड़ा 80 रुपए प्रति लीटर से भी बढ़ गया है।देहरा ब्लॉक इंटक अध्यक्ष संदीप ठाकुर ने जारी ब्यान में बताया कि जो इतिहास...

 
 
 

Comentarios


bottom of page