चाय पत्ति उबाल कर पीने से नहीं होगा कोरोना वायरस? - देवी-देवताओं के नाम पर फैलाई जा रही है अफवाहें
- ahtv desk
- 19 मार्च 2020
- 1 मिनट पठन
शिमला

दुनिया भर में कोरोना वायरस को लेकर तरह-तरह की अफवाएं सामने आ रही हैं। हजारों लोग हजारों तरह के इलाज और देशी नुख्शे बताकर अपना उल्लू सीधा करने पर लगे हुए हैं। कहीं लोगों की जाने जा रही हैं तो कही स्वार्थी साधु-महात्मा, मोलवी आदि ने कोरोनों को पैसे बनाने का जरिया बना लिया है।
ऐसी ही अफवाह हिमाचल प्रदेश में देवी-देवताओं के नाम पर फैलाई जा रही है। हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो रही है कि देव माहूनाग या कमरूनाग ने लोगों को कहा है कि वह बिना दूध की चाय बनाकर पीएं कोरोना ठीक हो जाएगा।

यह सरासर अफवाह है। इस का देवी-देवताओं से कोई लेना देना नहीं है। देव मूल माहूनाग के कारदारों ने बताया है कि पानी में चाय पत्ति उबाल कर पीने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है और यह केवल आज के दिन ही हो सकता है। इस तरह की बात आज ही सुनने को मिली है। यह बात सरासर अफवाह है, बता दें की इस तरह की कोई भी बात मूल माहू नाग जी की तरफ से नहीं कही गई है, अतः सभी लोगों से विनम्र निवेदन है कि कृपा इसे आगे न फैलाएं।
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ऐसी अफवाहों से बचने की अपील की है।
Comments