top of page

डाॅ. सैजल ने जाबली में बनने वाले संयुक्त कार्यालय भवन निर्माण प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए

  • 20 फ़र॰ 2020
  • 1 मिनट पठन

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सैजल की अध्यक्षता में आज यहां जिला सोलन की ग्राम पंचायत जाबली में बनने वाले संयुक्त कार्यालय भवन निर्माण के लिए विभिन्न विभागाध्यक्षों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।


डा. राजीव सैजल ने बैठक में उपस्थित सभी विभागाध्यक्षों को भवन निर्माण के संबंध में सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार प्रयास कर रही है कि लोगों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकें और अपने कार्य करवाने के लिए लोगों को इधर-उधर न जाना पड़े, जिससे उनके समय व धन की बचत होगी।


उन्होंने कहा कि इस संयुक्त भवन के लिए लगभग 15 बीघा भूमि चयनित करके उसे ग्रामीण विकास विभाग के नाम हस्तांतरित भी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण पर लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जाएगी। इसके बनने से कृषि, पशुपालन, पंचायत, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आईपीएच, विद्युत तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित अन्य कार्यालय इस संयुक्त भवन में स्थापित होंगे।


मंत्री ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि भवन निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए ताकि अतिशीघ्र इस भवन का निर्माण किया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि 28 फरवरी, 2020 को सभी विभागाध्यक्ष चयनित भूमि का संयुक्त निरीक्षण कर इस प्रक्रिया को पूरा करें।


इस अवसर पर निदेशक महिला बाल विकास कृतिका कुल्हरी, अतिरिक्त उपायुक्त सोलन विवेक चन्देल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
महंगाई रोकने मे नाकाम केंद्रीय व हिमाचल सरकार:संदीप ठाकुर

पेट्रोल तथा डीजल का आंकड़ा 80 रुपए प्रति लीटर से भी बढ़ गया है।देहरा ब्लॉक इंटक अध्यक्ष संदीप ठाकुर ने जारी ब्यान में बताया कि जो इतिहास...

 
 
 

Comments


bottom of page