top of page

बरयोगी के ग्रामीणों ने की पंचायत कार्यों के जांच की मांग, उपायुक्त मंडी को भेजी शिकायत

  • लेखक की तस्वीर: ahtv desk
    ahtv desk
  • 11 मई 2020
  • 1 मिनट पठन

मंडी, पवन कुमार

मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के गृह क्षेत्र की बरयोगी पंचायत के ग्रामीणों ने उपयुक्त मंडी को एक शिकायत पत्र भेजकर पंचायत कार्यों के जांच की मांग की है। ग्रामीणों द्वारा भेजे गये पत्र में लिखा गया है कि 14वें वित आयोग के फंड से हुए कार्यों की जांच की जाए, ग्रामीणों ने घोटाले की आशंका जताई है।

ग्रामीणों द्वारा भेजी गई शिकायत की प्रति नीचे दी जा रही है

इस पत्र पर दर्जन भर ग्राम निवासियों के हस्ताक्षर है।

अलर्ट हिमाचल ने जब सराज बीडीओ से संपर्क किया तो उनका जवाब था कि ग्रामीणों की ऐसी शिकायत हमारे पास नहीं आई है। उनको कार्यलय आकर शिकायत दर्ज करवानी चाहिए।

वहीं पंचायत प्रधान का कहना है कि अभी तक पंचायत में शिकायत नहीं आई है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.











हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
महंगाई रोकने मे नाकाम केंद्रीय व हिमाचल सरकार:संदीप ठाकुर

पेट्रोल तथा डीजल का आंकड़ा 80 रुपए प्रति लीटर से भी बढ़ गया है।देहरा ब्लॉक इंटक अध्यक्ष संदीप ठाकुर ने जारी ब्यान में बताया कि जो इतिहास...

 
 
 

Comments


bottom of page