बल्ह हवाई आड्डा निर्माण का विरोधकर रहे किसानों के समर्थन उतरे पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी,
- ahtv desk
- 18 मार्च 2020
- 2 मिनट पठन
मंडी

किसान संघर्ष समिति की बैठक साथी जोगिंदर वालिया की अध्यक्षता मे हुई। प्रस्तावित हवाई अड्डे के निर्माण से प्रभावित होने वाले किसानों में भारी रोष है। संघर्ष समिति लगातार सरकार से मांग कर रही है कि बल (balh) को ना उजाड़ा जाए और हवाई अड्डे को किसी दूसरी जगह बदला जाए, परंतु सरकार लगातार जिद पर अड़ी है और हवाई अड्डे का निर्माण बल (balh) में करना चाहती है। जिससे करीब 10000 की आबादी उजड़ जाएगी परंतु उसकी कोई चिंता सरकार को नहीं है। संघर्ष समिति ने कई बार मांग की कि कोई भी अगला कदम उठाने से पहले सरकार किसानों से बात करें, परंतु सरकार एक तरफा किसानों को बिना विश्वास में लिए लगातार आगे बढ़ रही है। अब राजस्व विभाग के कर्मचारी किसानों के घर गौशाला कुएं आदि की गिनती करने प्रस्तावित हवाई अड्डे के क्षेत्र में पहुंच गए हैं जिसका संघर्ष समिति कड़े शब्दों में विरोध करती है और सरकार को चेतावनी देती है कि अगर इसी तरह से वह आगे बढ़ते रहे तो किसानों के पास अपनी जमीन की रक्षा करने के लिए संघर्ष के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। बैठक में फैसला लिया गया कि 22 अप्रैल 2020 को मंडी में? हवाई अड्डे के निर्माण के विरोध में रैली का आयोजन किया जाएगा। उससे पहले। गांव-गांव में बैठकें करके कमेटियों का गठन किया जाएगा। पर्चा, पोस्टर निकाले जाएंगे और वॉल राइटिंग की जाएगी। सरकार के किसान विरोधी रवैया का पर्दाफाश किया जाएगा। किसान हर हाल में अपनी जमीन की रक्षा करेगा और किसी भी हालत में जमीन सरकार को नहीं देगा। बैठक के बाद संघर्ष समिति के कार्यकारिणी के सदस्यों ने पूर्व मंत्री श्री प्रकाश चौधरी के साथ मुलाकात की और प्रस्तावित हवाई अड्डे में सरकार द्वारा लिए जा रहे एकतरफा फैसले से अवगत करवाया। उन से अनुरोध किया कि वह किसान के हित में आवाज उठाएं। श्री प्रकाश चौधरी ने आश्वस्त किया कि वह इस मुद्दे को मुख्यमंत्री से संघर्ष समिति के साथ उठाएंगे। श्री प्रकाश चौधरी ने कहा की वह किसानों की मांग से सहमत हैं, किसानों की जमीने नहीं उजड़नी चाहिए। हवाई अड्डे का निर्माण किसी दूसरी जगह किया जाना चाहिए। आज बैठक में साथी नंदलाल वर्मा , परसराम, भवानी सिंह , लाल सिंह शिवलाल, शेरू, नंदलाल, मेहर सिंह , हरि सिंह गोपाल राम सिंह, पन्नालाल, गोविंद, प्रेमदास , प्रेम सिंह , मस्तराम सरवन। सुरेंद्र, मनीराम, नरेंद्र सेन, संतराम, अमर सिंह वालिया, जोगिंदर वालिया, रोशन लाल, गुलाम रसूल, हलीम अंसारी, चुन्नीलाल, लच्छू रोशन लाल आदि ने भाग लिया। नंदलाल वर्मा सचिव।
Comments