top of page

मुश्ताक अली ट्राफी खेलने के लिये पंत, गिल भारतीय टेस्ट टीम से बाहर

  • लेखक की तस्वीर: ahtv desk
    ahtv desk
  • 23 नव॰ 2019
  • 1 मिनट पठन

भारतीय चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली एक दिवसीय श्रृंखला से पहले घरेलू क्रिकेट खेलने के लिये ऋषभ पंत और शुभमन गिल को टेस्ट टीम से रिलीज करने का फैसला किया है ।

आंध्र के विकेटकीपर बल्लेबाज कोना श्रीकर भरत बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के बाकी खेल में रिधिमान साहा के कवर के तौर पर टीम से जुड़ेंगे ।

बीसीसीआई के एक सीनियर सूत्र ने कहा ,‘‘ ऋषभ वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे मैच खेलेगा । चयनकर्ताओं ने उसे दिल्ली के लिये सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में खेलने को कहा है ।’’

ऋषभ अब दिल्ली के अगले दो सुपर लीग मैचों में खेलने के लिये उपलब्ध होंगे । दिल्ली को हरियाणा के खिलाफ 24 नवंबर को और राजस्थान से 27 नवंबर को खेलना है ।

दूसरी ओर शुभमन अगले दो सुपर लीग मैचों में पजाब के लिये खेलेंगे । पंजाब को 24 नवंबर को कर्नाटक से और 25 नवंबर को तमिलनाडु से खेलना है ।

घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले भरत ने 69 प्रथम श्रेणी मैचों में 3909 रन बनाये हैं जिसमें आठ शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं ।

भरत ने कहा ,‘‘ मैने लखनऊ में दलीप ट्राफी में गुलाबी गेंद से खेला है । मुझे शाम को टीम से जुड़ने को कहा गया है । मैं अपने आदर्श विराट भाई के साथ ड्रेसिंग रूम में रहने को लेकर बेकरार हूं ।’’

आईसीसी के नियमों के अनुसार नियमित विकेटकीपर को चोट लगने पर ही स्थानापन्न विकेटकीपर को उतारा जा सकता है । ऐसे में भरत को सिर्फ एहतियात के तौर पर बुलाया गया है ।

bhasa pti input

 
 
 

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए ममता सरकार ने रोकी उडाने

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए ममता सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली, मुंबई,...

 
 
 
महंगाई रोकने मे नाकाम केंद्रीय व हिमाचल सरकार:संदीप ठाकुर

पेट्रोल तथा डीजल का आंकड़ा 80 रुपए प्रति लीटर से भी बढ़ गया है।देहरा ब्लॉक इंटक अध्यक्ष संदीप ठाकुर ने जारी ब्यान में बताया कि जो इतिहास...

 
 
 

Yorumlar


bottom of page