लोक मित्र केन्द्रों के माध्यम से मिल्कफेड बेचेगा अपने उत्पाद
- ahtv desk
- 3 मार्च 2020
- 1 मिनट पठन

अब लोक मित्र केंद्र केवल आपके फार्म ही नहीं भरेंगे बल्कि वह मिल्कफेड के उत्पादों की बिक्री की दुकान भी बनेंगे। हिमचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की उपस्थिती में आज मिल्कफेड और सीएस ई-गवर्नेंस सर्विसिज इंडिया लिमिटेड के बिच समझौता संपन्न हुआ है। समझौता ज्ञापन के अनुसार लोक मित्र केंद्रों के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर मिल्कफेड के उत्पादों को प्रदर्शित व बिक्री किया जाएगा।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस अवसर पर बताया कि प्रथम चरण में 100 लोक मित्र केंद्राें में मिल्कफेड के उत्पादों को बेचा जाएगा। इस सुविधा के अंतर्गत सभी 4,500 लोक मित्र केंद्रों को लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को मिल्कफेड के विभिन्न उत्पाद उनके घरों के नजदीक उपलब्ध होंगे।
इस अवसर पर मिल्कफेड के अध्यक्ष निहाल चन्द शर्मा, प्रबन्ध निदेशक भूपेन्द्र अत्री और सीएसई ई-गवर्नेंस सर्विसिज इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
Kommentare