top of page

सीडीएस के तौर पर जनरल रावत की नियुक्ति से भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग बढ़ेगा : वेल्स

  • लेखक की तस्वीर: ahtv desk
    ahtv desk
  • 1 जन॰ 2020
  • 1 मिनट पठन

(ललित के झा) Bhasha

वाशिंगटन, 31 दिसंबर (भाषा) अमेरिका ने भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त होने पर जनरल बिपिन रावत को बधाई देते हुए कहा कि इससे दोनों देशों के बीच वृहद रक्षा सहयोग को ‘‘बढ़ाने’’ में मदद मिलेगी।

जनरल रावत को सोमवार को भारत का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) नियुक्त किया गया। सीडीएस का काम सेना, नौसेना और वायुसेना के कामकाज में बेहतर तालमेल लाना और देश की सैन्य ताकत को और मजबूत करना होगा।

नव सृजित इस पद पर उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब एक दिन बाद वह सेना प्रमुख के तौर पर तीन साल के कार्यकाल से सेवानिवृत्त हो गए।

दक्षिण एवं मध्य एशिया की कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री एलिस जी वेल्स ने सोमवार को ट्वीट कर जनरल बिपिन रावत को भारत का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त होने पर बधाई दी।

वेल्स ने कहा, ‘‘इस पद से हमारी सेनाओं के बीच वृहद भारत-अमेरिका ‘संयुक्त’ सहयोग बढ़ाने में मदद मिलेगी जैसा कि हाल ही में हुई टू प्लस टू वार्ता में चर्चा की गई थी।’’

दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग पिछले डेढ़ दशक में तेजी से बढ़ा है।

हालांकि, दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय वार्ता निरंतर नहीं हो रही थी क्योंकि ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के चेयरमैन के बराबर पद न होने से प्रोटोकॉल का अभाव था। अमेरिका में यह पद जनरल मार्क ए मिले के पास है।

जनरल रावत के सीडीएस नियुक्त होने से भारत और अमेरिका के शीर्ष सैन्य नेतृत्व के बीच संवाद बढ़ने की उम्मीद है।

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
महंगाई रोकने मे नाकाम केंद्रीय व हिमाचल सरकार:संदीप ठाकुर

पेट्रोल तथा डीजल का आंकड़ा 80 रुपए प्रति लीटर से भी बढ़ गया है।देहरा ब्लॉक इंटक अध्यक्ष संदीप ठाकुर ने जारी ब्यान में बताया कि जो इतिहास...

 
 
 

Comments


bottom of page