सस्ती शराब के खिलाफ युवाओं ने खोला मोर्चा, डीवाईएफआई ने किया शिमला में प्रदर्शन
- 20 फ़र॰ 2020
- 1 मिनट पठन
हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शराब को सस्ता करने और होटलों और बारों में रात को दो बज तक शराब पीने को दी गई मंजूरी के खिलाफ जगह-जगह पर नौजवान विरोध कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि सरकार रोजगार देने की बजाए नौजवानों को शराबी बनने की तरफ थकेल रही है।
डीवाईएफाई का कहना है कि कैबिनेट ने शराब के दाम कम कर दिया है और वह युवाओं को रोजगार देने में विफल हो रही है। अगर फैसला वापिस न होने लिया गया थो डीवाईएफआई विधानसभा का घेराव करेगी।

Коментарі