बासा इकाई ने छात्रों की मांगों को लेकर प्राचार्या को ज्ञापन सौंपा
- ahtv desk
- 5 मार्च 2020
- 1 मिनट पठन
आज एसएफआई इकाई बासा ने छात्रों की मांगों को लेकर प्राचार्या को ज्ञापन सौंपा। इकाई अध्यक्ष गौरव व इकाई सचिव कामेश्वर ने कहा कि अगर हमारी मांगे जल्द से जल्द पूरी नहीं हुई तो हम आंदोलन का सहारा लेंगे इसलिए हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए छात्रों की निम्नलिखित मांगे

1)अध्यापकों के रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए 2) साइंस ब्लॉक में कूलर की सुविधा दी जाए ! ,
3)आर्टस ब्लॉक में लगे कूलर को चालू किया जाए। 4)टूटे-फूटे दरवाजे खिड़कियों डेस्क वह पंखों की मरम्मत की जाए।
5)महाविद्यालय परिसर में एटीएम की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।
6) कॉलेज का अपना कैंपस हो। 7) खेलों को बढ़ावा दिया जाए तथा छात्रों को व्यापक सुविधा दी जाए!
8. MA,MSC, की कक्षाएं इसी सत्र से बैठाई जाए
9) पार्किंग की व्यवस्था की जाए।
10) छात्रों के लिए हॉस्टल की व्यवस्था की जाए
इस दौरान गौरव, कामेशवर,इंद्र,तेज सिंह,पूजा,जानवी इत्यादि उपस्थित रहे
コメント